Sunday, January 11, 2026
HomePush Notificationराजस्थान दौरे पर अमित शाह: जोधपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री, जयपुर में...

राजस्थान दौरे पर अमित शाह: जोधपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री, जयपुर में 10,000 नव-चयनित कांस्टेबलों को देंगे नियुक्ति पत्र

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात राजस्थान के जोधपुर पहुंचे। शनिवार को उनका जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जहां वे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जयपुर: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात राजस्थान के जोधपुर पहुंचे। शनिवार को उनका जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जहां वे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत भी उपस्थित रहे।

अपने राजस्थान दौरे के दौरान अमित शाह शनिवार को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में वे राजस्थान पुलिस में हाल ही में चयनित 10,000 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

इस कार्यक्रम को राज्य सरकार और पुलिस विभाग के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे राज्य की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular