Sunday, September 14, 2025
HomeNational NewsAmit Shah On Hindi Diwas: हिंदी दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित...

Amit Shah On Hindi Diwas: हिंदी दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संदेश, ‘हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं का करें सम्मान’

Amit Shah On Hindi Diwas: हिंदी दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि भाषाई विविधता को अपनाकर हम एक आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं।

Amit Shah On Hindi Diwas: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी से सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करने और एक आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी व विकसित देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया.

‘अभिव्यक्ति का अवसर भारतीय भाषाओं की सबसे बड़ी ताकत’

शाह ने कहा कि हिमालय की ऊंचाइयों से लेकर दक्षिण के विशाल समुद्र तटों तक, रेगिस्तान से लेकर बीहड़ जंगलों और गांव की चौपालों तक, भाषाओं ने हर परिस्थिति में मनुष्य को संगठित रहने और संवाद एवं अभिव्यक्ति के माध्यम से एकजुट होकर आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय भाषाओं की सबसे बड़ी ताकत यह है कि उन्होंने हर वर्ग और समुदाय को अभिव्यक्ति का अवसर दिया है.

उन्होंने हिंदी दिवस के अवसर पर एक संदेश में कहा, ‘हमारा देश मूलतः एक भाषा-प्रधान देश है. हमारी भाषाएं सदियों संस्कृति, इतिहास, परंपराओं, ज्ञान, विज्ञान, दर्शन और अध्यात्म को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम रही हैं.’

हम हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करें: शाह

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास है कि भाषाएं एक-दूसरे की साथी बनकर और एकता के सूत्र में बंधकर एकसाथ आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘हिंदी दिवस के इस अवसर पर, आइए हम हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करें और एक आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और विकसित भारत की ओर आगे बढ़ें.’

ये भी पढ़ें: IND vs PAK, Aisa Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, स्पिनरों की मैच में रहेगी अहम भूमिका, जानें किस टीम का पलड़ा भारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular