Rajasthan News : जयपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां 9,300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। अमित शाह, नये आपराधिक कानूनों पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी ‘नव विधान-न्याय की नई पहचान’ के उद्घाटन के लिए जयपुर पहुंचे थे।
राजस्थान में ₹4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग, ₹9,315 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास और नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम से लाइव… https://t.co/SYCth3hzBS
— Amit Shah (@AmitShah) October 13, 2025
अमित शाह ने 9300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया
आधिकारिक बयान के अनुसार, शाह ने इस अवसर पर ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से चार लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों से जुड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने राज्य के लगभग 40 लाख विद्यार्थियों को गणवेश के लिए 240 करोड़ रुपये एवं दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी के 364 करोड़ रुपये की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत पंजीकरण की शुरुआत भी की। शाह ने राजस्थान के दूरदर्शी विकास की संकल्पना को समर्पित ‘विकसित राजस्थान-2047 कार्ययोजना’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्री इस अवसर पर मौजूद थे।



                                    
