Friday, August 29, 2025
HomeNational News'कोई भी गाली कमल को खिलने से नहीं रोक सकती' PM Modi...

‘कोई भी गाली कमल को खिलने से नहीं रोक सकती’ PM Modi के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल पर भड़के Amit Shah, बोले- ‘राहुल गांधी में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए’

Amit Shah Assam Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित अपशब्दों पर माफी मांगनी चाहिए। बिहार में राहुल गांधी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा के साथ उनकी राजनीति निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि ‘कोई भी गाली कमल को खिलने से नहीं रोक सकती।’

Amit Shah Assam Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए कहे गए ‘अपशब्दों’ के लिए माफी मांगनी चाहिए. शाह ने दावा किया कि बिहार में गांधी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा के साथ उनकी राजनीति निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने यहां राजभवन की नवनिर्मित इकाई ब्रह्मपुत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा, अगर राहुल गांधी में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए. देश उन्हें और उनकी पार्टी को घृणा से देख रहा है. शाह और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर गुरुवार को भी निशाना साधा था.

पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल

दरअसल एक कथित वीडियो सामने आया था जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति दरभंगा शहर में यात्रा के दौरान बनाए गए मंच से मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे रहा था. इसी स्थान से गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव बाइक से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे.

कोई भी गाली कमल को खिलने से नहीं रोक सकती : शाह

शाह ने कहा, ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा कांग्रेस के वोट बैंक की रक्षा के लिए है, किसी भी लोकतंत्र में चुनाव उसकी आत्मा होती है. लेकिन यदि घुसपैठियों को व्यवस्था खराब करने की छूट दी जाए तो देश कैसे सुरक्षित रह सकता है? कांग्रेस की राजनीति नकारात्मक है. बिहार में अपनी यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर उसने सारी सीमाएं पार कर दी हैं. शाह ने कहा कि मोदी को दुनिया भर में सराहा जा रहा है और कोई भी गाली कमल को खिलने से नहीं रोक सकती.’

राजभवन की नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का किया उद्घाटन

इससे पहले शाह ने असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन राजभवन की नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्धघाटन किया. उन्होंने कहा, नई असम राजभवन ईकाई का उद्घाटन ऐतिहासिक है, जो संघर्ष से लेकर ‘अष्टलक्ष्मी’ की अवधारणा तक पूर्वोत्तर क्षेत्र की यात्रा को दर्शाता है. शाह ने डेरगांव स्थित लचित बरफुकन पुलिस अकादमी में स्थापित ‘राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला-उत्तर पूर्व’ का भी वर्चुअल उद्घाटन किया.

विकास परियोजनाओं का किया वर्चुअल उद्घाटन

शाह ने ITBP, SSB और असम राइफल्स की विभिन्न विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें आवास परिसर, बैरक और अस्पताल शामिल हैं. इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने राजभवन के अंदर एक मंदिर में पूजा-अर्चना की, ‘गौ पूजन’ किया और ‘सिंदूर’ का पौधा लगाया. राज्यपाल लक्ष्मी प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: PM Modi Japan Visit: ‘भारत जल्दी ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा’, टोक्यो में पीएम मोदी बोले- जापान टेक्नोलॉजी, इंडिया टैलेंट का पावरहाउस

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular