Monday, December 29, 2025
HomeNational NewsAmit Shah Assam Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का असम दौरा,...

Amit Shah Assam Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का असम दौरा, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे। वह असम आंदोलन के शहीदों को नवनिर्मित शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद नगांव जिले के बोरदुवा स्थित बटद्रवा थान में 227 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Amit Shah Assam Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे और इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे एवं एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि शाह को पहले अहमदाबाद से गुवाहाटी रविवार रात पहुंचना था लेकिन कोहरे के कारण उनकी उड़ान रवाना नहीं हो सकी और दौरा सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया.

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर करेंगे दौरे की शुरुआत

गृह मंत्री अवैध घुसपैठियों के खिलाफ हुए असम आंदोलन के शहीदों को नवनिर्मित ‘शहीद स्मारक क्षेत्र’ में श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह नगांव जिले के बोरदुवा में स्थित बटद्रवा थान जाएंगे, जो वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मभूमि है. वहां वह 227 करोड़ रुपये की लागत वाली पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

बोरदुवा में जनसभा को करेंगे संबोधित

अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन के बाद शाह बोरदुवा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद शाह गुवाहाटी लौटेंगे, जहां वह 111 करोड़ रुपये की लागत से बने गुवाहाटी पुलिस आयुक्तालय के नए भवन और 189 करोड़ रुपये की एकीकृत कमान एवं नियंत्रण प्रणाली (ICCS) का उद्घाटन करेंगे जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी.

ICCS के जरिए होगी 2 हजार से ज्यादा CCTV की निगरानी

ICCS के जरिए गुवाहाटी में 2,000 से अधिक CCTV की निगरानी की जाएगी, जिससे राज्य में सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सकेगा. शाह गुवाहाटी में 291 करोड़ रुपये की लागत से बने ‘ज्योति बिष्णु सांस्कृतिक परिसर’ का भी उद्घाटन करेंगे. यह 5,000 सीट की क्षमता वाला सभागार है और इसके बाद शाह नई दिल्ली रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें: ‘Russia-Ukraine शांति समझौते के बहुत करीब’, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप बोले-‘मुझे लगता है कि पुतिन भी अब शांति चाहते हैं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular