Amit Shah Andaman Nicobar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 3 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात यहां पहुंचेंगे और अगले दिन शनिवार को अपने मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि शाह के रात करीब 9.30 बजे यहां एयरपोर्ट पर पहुंचने की संभावना है, जहां उपराज्यपाल एडमिरल (सेवानिवृत्त) डी के जोशी उनकी अगवानी करेंगे. एक महीने से भी कम समय में शाह का श्री विजयपुरम का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले वह 12 दिसंबर को एक कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए थे.
संसदीय सलाहकार समिति की लेंगे बैठक
प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाह शनिवार को वांडूर में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर गृह मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक लेंगे. इसके बाद वह डोलीगंज स्थित डॉ बी आर आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (DBRAIT) के सभागार में ‘भारतीय न्याय संहिता’ (BNS) पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
3 जनवरी को जनसभा को करेंगे संबोधित
संसदीय समिति की बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और कई सांसद भी हिस्सा लेंगे. एक अन्य अधिकारी के मुताबिक, शाह 3 जनवरी को यहां एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह 4 जनवरी को द्वीप समूह से रवाना होंगे.
इस बीच, रक्षा प्रमुख (CDS) जनरल अनिल चौहान भी शुक्रवार सुबह आधिकारिक दौरे पर यहां पहुंचेंगे. वह कार निकोबार और अंडमान एवं निकोबार कमान का दौरा कर वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे.




