जयपुर,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार दोपहर बीकानेर पहुंचे. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बीकानेर ‘क्लस्टर’ में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित किया.इसके बाद वे उदयपुर में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’को संबोधित करेंगे और शाम को जयपुर में ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद का कार्यक्रम है.
लोकसभा की 25 सीट जीतने का लक्ष्य
पिछले साल दिसंबर में राजस्थान की 200 विधानसभा सीट में से 115 सीट जीतकर सत्ता में आई भाजपा की नजर आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 25 लोकसभा सीट जीतने पर है.हालांकि, करणपुर विधानसभा सीट पर बाद में हुए चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्रपाल सिंह टी.टी हार गए.पार्टी ने मतदान से पहले ही टीटी को मंत्री बना दिया था.करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण यहां चुनाव बाद में आयोजित किये गये.माना जा रहा है कि करणपुर में पार्टी के खराब प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए शाह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपने दौरे की शुरुआत बीकानेर से की है.केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का गृह क्षेत्र भी है बीकानेर
आदिवासी इलाकों में पकड़ मजबूत करने की कोशिश
उदयपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को अमित शाह संबोधित करेंगे.उदयपुर दक्षिण राजस्थान में एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है.गृह मंत्री के राजस्थान दौरे से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए,इस कदम को भाजपा के आदिवासी इलाकों विशेष रूप से बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिले और आसपास के क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.इस इलाके में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने हाल ही में दम दिखाया,जब उसने विधानसभा चुनावों में 3 सीट (डूंगरपुर में 2 और प्रतापगढ़ जिले में 1) जीती,जिससे भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चिंताएं बढ़ गईं.