Rangeela: राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ एक बार फिर नए अंदाज और रंग-रूप के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म ने रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए हैं। आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर अभिनीत इस फिल्म ने 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.
राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
राम गोपाल वर्मा ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म का एक शेयर करते हुआ लिखा- ‘रंगीला 4K डॉल्बी में री-रिलीज हो रही है। आमिर खान, जैकी श्रॉफ, उर्मिला मातोंडकर और एआर रहमान को इसके लिए बधाई. रंग फिर से वापस आ रहे हैं.’ इस पोस्ट के साथ शेयर किए गए पोस्टर में फिल्म के अलग-अलग सीन नजर दिखाए गए हैं. साथी ही इसमें फिल्म की पूरी लीड कास्ट भी दिखाई दे रही है.
RANGEELA Re Releasing in 4 K DOLBY … CONGRATS #AamirKhan @UrmilaMatondkar @bindasbhidu @arrahman The COLOURS are COMING BACK 💐💐💐💃🏼💃🏼💃🏼 pic.twitter.com/rswDQCHs81
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) September 11, 2025
रंगीला फिल्म की कहानी एक वल ट्रांयल
8 सितंबर 1995 को रिलीज हुई ‘रंगीला’ मूवी एक लव ट्रायंगल पर आधारित है. जिसमें उर्मिला मातोंडकर ने मिली का किरदार निभाया है. जो कि हीरोइन बनना चाहती है, जबकि आमिर खान ने मुन्ना का किरदार निभाया है, जो एक अनाथ और मिली का दोस्त है. मुन्ना ब्लैक में मूवी के टिकट बेचता है. मिली पहले जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती है. बाद में जैकी श्रॉफ जिन्होंने राजकमल का रोल निभाया है. जो कि एक बड़ा अभिनेता है, वो मिली की मदद करता है और उसे ‘रंगीला’ नाम की फिल्म में हीरोइन के लिए ऑडिशन दिलवाता है. इसके बाद जैसे-जैसे मिली हीरोइन बनने लगती है वैसे-वैसे राज कमल और मुन्ना दोनों ही मिली को अपना दिल दे बैठते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी रंगीला, मिले थे कई पुरस्कार
‘रंगीला’ अपनी रिलीज़ के समय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म के गाने भी उस दौर में काफी फेमस हुए और आज भी दर्शकों की यादों में ताज़ा हैं। ए.आर. रहमान ने इस फिल्म का संगीत दिया था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीतकार, निर्देशक राम गोपाल वर्मा को बेस्ट स्टोरी और अभिनेता जैकी श्रॉफ को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
ये भी पढ़ें: देश में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, हथियार और IED बरामद