Tuesday, May 20, 2025
HomePush NotificationRajasthan Weather Update: भीषण गर्मी के बीच राजस्थान के कई इलाकों में...

Rajasthan Weather Update: भीषण गर्मी के बीच राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Weather News: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई. सहाड़ा (भीलवाड़ा) में 41 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप जारी है. पिलानी में तापमान 46.4°C पहुंचा.

Weather Update: राजस्थान के अधिकतर इलाकों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं कहीं बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी इलाके में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा.

उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश

विभाग के अनुसार, मंगलवार की सुबह तक बीते 24 घंटे में उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, लेकिन शेष भागों में मौसम शुष्क रहा. सर्वाधिक वर्षा सहाड़ा (भीलवाड़ा) में 41 मिलीमीटर दर्ज की गई. इस दौरान बीकानेर संभाग में कहीं कहीं तेज गर्मी भी रही. सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 5.0 डिग्री अधिक है.

लू को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3-4 दिन बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में ‘लू’ का दौर जारी रहने की संभावना है. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में आगामी 2-3 दिन 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ आंधी चलेगी.

वहीं राज्य के उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 19-25 मई को कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश होने और आंधी चलने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: Motorola Razr 60 ultra भारत में हुआ लॉन्च, डुअल डिस्प्ले, 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा समेत मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular