Tuesday, December 23, 2025
HomePush NotificationIndia Bangladesh: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश उच्चायोग ने...

India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश उच्चायोग ने भारत में वीजा सेवाएं की सस्पेंड, हाई कमीशन के आगे चिपकाया नोटिस

India Bangladesh Tension: भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश ने नई दिल्ली स्थित उच्चायोग और त्रिपुरा के सहायक उच्चायोग में वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं. मिशनों के बाहर प्रदर्शन होने के बाद यह फैसला लिया गया. उच्चायोग ने अपरिहार्य परिस्थितियों का हवाला देते हुए सार्वजनिक सूचना जारी की.

India Bangladesh Tension: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश ने नई दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग और त्रिपुरा स्थित अपने मिशन में वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं. इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के समूहों द्वारा उच्चायोग और मिशन के बाहर प्रदर्शन किए जाने के बाद वीजा सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया गया. नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग ने एक सार्वजनिक सूचना जारी कर अपरिहार्य परिस्थितियों के मद्देनजर वीजा सेवाओं के निलंबन की जानकारी दी.

त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित

त्रिपुरा स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग ने भी रविवार को मिशन के बाहर विरोध प्रदर्शन होने के बाद वीजा सेवाओं को निलंबित करने की इसी तरह की घोषणा की. माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में वीजा आवेदनों की प्रक्रिया के लिए ढाका द्वारा नियुक्त एक निजी ऑपरेटर ने भी अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं.

उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा

पिछले सप्ताह छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में अशांति की एक नई लहर देखने को मिली है. हादी उस सरकार विरोधी प्रदर्शनों का एक प्रमुख चेहरा था, जिसके कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ होना पड़ा था. पिछले सप्ताह प्रदर्शनकारियों में से कुछ ने भारत के खिलाफ भी अपना गुस्सा जाहिर किया. ताजा प्रदर्शनों के बीच, बांग्लादेश के मयमनसिंह में एक हिंदू व्यक्ति, दीपू चंद्र दास की हत्या कर दी गई.

भारत ने बांग्लादेश के राजनयिक को किया तलब

गुरुवार को, आक्रोशित प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने चटगांव में भारत के सहायक उच्चायोग पर धावा बोलने की कोशिश की. इसके बाद भारत ने इस मिशन में अपनी वीजा सेवाएं निलंबित कर दीं. भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के राजनयिक रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया और ढाका में भारतीय मिशन के आसपास असुरक्षा का माहौल पैदा करने की योजना बना रहे कुछ चरमपंथी तत्वों पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की थी. भारत ने यह कदम उस वक्त उठाया जब कुछ चरमपंथी तत्वों ने ढाका में भारतीय उच्चायोग के आसपास विरोध प्रदर्शन करने की योजना की घोषणा की।

विदेश मंत्रालय की तरफ से कही गई ये बात

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत, बांग्लादेश में हाल में हुई कुछ घटनाओं के संबंध में चरमपंथी तत्वों द्वारा फैलाई जा रही झूठी कहानी को पूरी तरह से खारिज करता है. हामिदुल्लाह को तलब करने के तुरंत बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने न तो गहन जांच की है और न ही इन घटनाओं के संबंध में भारत के साथ कोई सार्थक सबूत साझा किए हैं.’

ये भी पढ़ें: Rajasthan की एक ग्राम पंचायत का अजीब फरमान, 26 जनवरी से 15 गांवों की बहुओं और बेटियों के स्मार्टफोन चलाने पर लगाई पाबंदी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular