Tuesday, May 6, 2025
HomePush NotificationMock Drill In India: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कल सभी राज्यों में...

Mock Drill In India: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कल सभी राज्यों में होगा युद्ध सुरक्षा मॉकड्रिल, जानें आखिर क्यों जरूरी है यह अभ्यास ?

Mock Drills: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने 7 मई को देशभर में युद्ध सुरक्षा मॉकड्रिल कराने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य युद्ध या इमरजेंसी की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. जंग की आशंका जाहिर की जा रही है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों से 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा है. मकसद यह है कि अगर युद्ध या आपत स्थिति उत्पन्न हो तो ऐसे में देश के नागरिकों को बचाया जा सके.

मॉक ड्रिल में इन बातों पर दिया जाएगा जोर

सूत्रों ने बताया कि ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन और नागरिकों को किसी भी हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना शामिल है. अन्य उपायों में दुर्घटना की स्थिति में ‘ब्लैकआउट’ के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा और निकासी योजनाओं को अपडेट करने एवं उनका पूर्वाभ्यास करने के प्रावधान शामिल हैं.

पीएम मोदी लगातार कर रहे हाईलेवल मीटिंग

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा अपने विकल्पों पर विचार करने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष रक्षा अधिकारियों सहित कई उच्चस्तरीय बैठकें कर रहे हैं. इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. बता दें कि मोदी ने हमले को अंजाम देने वालों और साजिश करने वालों का दुनिया के आखिरी छोर तक पीछा करने और उनकी कल्पना से भी ज्यादा कठोर सजा देने का संकल्प जताया है.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension: पाकिस्तान की नापाक करतूत जारी, LoC पर 12 वीं बार तोड़ा सीजफायर, जवाब में गरज उठी भारतीय सेना की बंदूकें

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular