Israel Hamas War: इजराइल ने गाजा में जारी भुखमरी से निपटने के लिए इसके 3 क्षेत्रों में प्रतिदन 10 घंटे के लिए लड़ाई रोकने की शुरुआत कर दी है. इजराइल की सेना ने कहा कि वह रविवार से अगले आदेश तक हर दिन स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक घनी आबादी वाले क्षेत्रों मुवासी, दीर अल-बलाह और गाजा सिटी में अपना अभियान रोकेगी, जिससे यहां राहत-सामग्री पहुंचाई जा सकेगी.
गाजा में हवाई मार्ग से पहुंचाई गई राहत सामग्री
सेना ने रविवार को बताया कि उसने गाजा में हवाई मार्ग के जरिए राहत-सामग्री पहुंचाई है, जिसमें आटा, चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल है. खाद्य विशेषज्ञ महीनों से गाजा में अकाल के खतरे के बारे में चेतावनी दे रहे हैं क्योंकि इजराइली सेना ने यहां राहत सामग्री पहुंचाने पर रोक लगा रखी थी. सेना का मानना था कि हमास अपने शासन को मजबूत करने के लिए सामान की हेराफेरी करता है, हालांकि इस दावे के लिए कोई सबूत नहीं दिया गया.
गाजा से हाल में सामने आई थी कुपोषित बच्चों की तस्वीरें
गाजा से हाल ही में सामने आईं तस्वीरों में बच्चे दुर्बल और भूख से व्याकुल नजर आ रहे हैं, जिसके बाद इजराइल को अपने निकट सहयोगियों सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने इजराइल से युद्ध और इससे उत्पन्न मानवीय तबाही को समाप्त करने का आह्वान किया है.
इज़राइल ने उक्त क्षेत्रों में लड़ाई रोकने की शुरुआत तब की है जब वह अन्य क्षेत्रों में हमास के खिलाफ अपना अभियान जारी रखे हुए है. इससे पहले, गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइल की ओर से किए गए अलग-अलग हमलों में कम से कम 16 फिलिस्तीनी मारे गए.
ये भी पढ़ें: Noida में तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 5 वर्षीय बच्ची की मौत, 2 घायल