Friday, August 8, 2025
HomePush NotificationTrump Tariffs: ट्रंप के 50 % टैरिफ का दिखने लगा असर, Amazon,...

Trump Tariffs: ट्रंप के 50 % टैरिफ का दिखने लगा असर, Amazon, वॉलमार्ट समेत कई दिग्गज अमेरिकी कंपनियों ने भारत से ऑर्डर रोके, बड़े नुकसान का खतरा मंडराया

Amazon Walmart Halt Orders: भारत पर ट्रंप के 50% टैरिफ का असर दिखने लगा है। Amazon, Walmart, Target और Gap जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियों ने भारत से ऑर्डर रोक दिए हैं। बढ़े हुए टैरिफ के कारण लागत बढ़ने से अमेरिकी बायर्स ने कीमत समायोजन की मांग की है, जिससे भारत के एक्सपोर्टर्स को भारी नुकसान का खतरा मंडरा रहा है।

Amazon Walmart Halt Orders: डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए 50 % टैरिफ का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है. इसने भारत के एक्सपोर्ट सेक्टर में खलबली मचा दी है. Amazon, Walmart, Target और Gap जैसी कई दिग्गज अमेरिकी रिटेल कंपनियों ने भारत से आने वाले ऑर्डर फिलहाल रोक दिए हैं. कुछ कंपनियों ने ईमेल और लेटर भेजकर इस बात की जानकारी दी है. इससे भारत के एक्सपोटर्स पर बड़े नुकसान का खतरा मंडराने लगा है.

अमेरिकी बायर्स का कहना है कि बढ़े हुए टैरिफ को कीमत में ही समायोजित किया जाए वरना वो माल नहीं लेंगे, अगर बढ़े हुए टैरिफ को जोड़ा जाता है, तो सामान की कीमत अमेरिकी में बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. जिसके कारण उनकी बिक्री की संभावना कम होगी. इसीलिए अमेरिकी कंपनियां फिलहाल भारतीय सामान के आयात से परहेज कर रही हैं.

कम टैरिफ वाले देशों को मिल सकते ये ऑर्डर

अब भारतीय एक्सपोटर्स को इस बात का डर भी सता रहा है कि यह ऑर्डर बांग्लादेश और वियतनाम को मिल सकते हैं. जहां भारत की तुलना में टैरिफ काफी कम हैं. बता दें कि इन देशों पर केवल 20% ही टैरिफ है. ये देश पहले से ही अमेरिकी मार्केट में प्रतिस्पर्धी माने जाते हैं, और अब अतिरिक्त टैरिफ की वजह से भारत की स्थिति और कमजोर हो सकती है.

अमेरिका, भारत के टेक्सटाइल और कपड़ों का सबसे बड़ा मार्केट

अमेरिका, भारत के टेक्सटाइल और कपड़ों का सबसे बड़ा मार्केट है. आंकड़े बताते हैं कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने कुल 36.61 अरब डॉलर के टेक्सटाइल और परिधान एक्सपोर्ट किए थे, जिसमें से अकेले 28% हिस्सा अमेरिका को भेजा गया.

कमाई के साथ-साथ नौकरी पर भी आ सकता संकट

गौरतलब है कि भारत की कई बड़ी निर्यातक कंपनियां जैसे Welspun Living, Gokaldas Exports, Indo Count और Trident अपनी बिक्री का 40% से 70 फीसदी हिस्सा अमेरिका से कमाती हैं. इन कंपनियों के लिए स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है. अगर ऑर्डर कम हुए, तो न सिर्फ उनकी कमाई प्रभावित होगी, बल्कि इससे नौकरियां पर भी संकट आ सकता है. भारतीय निर्यातक अब सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं, जिससे इस नुकसान को कम किया जा सके.

ये भी पढ़ें: Justice Prashant Kumar: ‘हमारा उद्देश्य शर्मिंदा करने या आक्षेप लगाना नहीं था’, जज प्रशांत कुमार केस में सुप्रीम कोर्ट ने अपना ही फैसला लिया वापस, जानें क्या रही वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular