Amazon Walmart Halt Orders: डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए 50 % टैरिफ का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है. इसने भारत के एक्सपोर्ट सेक्टर में खलबली मचा दी है. Amazon, Walmart, Target और Gap जैसी कई दिग्गज अमेरिकी रिटेल कंपनियों ने भारत से आने वाले ऑर्डर फिलहाल रोक दिए हैं. कुछ कंपनियों ने ईमेल और लेटर भेजकर इस बात की जानकारी दी है. इससे भारत के एक्सपोटर्स पर बड़े नुकसान का खतरा मंडराने लगा है.
अमेरिकी बायर्स का कहना है कि बढ़े हुए टैरिफ को कीमत में ही समायोजित किया जाए वरना वो माल नहीं लेंगे, अगर बढ़े हुए टैरिफ को जोड़ा जाता है, तो सामान की कीमत अमेरिकी में बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. जिसके कारण उनकी बिक्री की संभावना कम होगी. इसीलिए अमेरिकी कंपनियां फिलहाल भारतीय सामान के आयात से परहेज कर रही हैं.
कम टैरिफ वाले देशों को मिल सकते ये ऑर्डर
अब भारतीय एक्सपोटर्स को इस बात का डर भी सता रहा है कि यह ऑर्डर बांग्लादेश और वियतनाम को मिल सकते हैं. जहां भारत की तुलना में टैरिफ काफी कम हैं. बता दें कि इन देशों पर केवल 20% ही टैरिफ है. ये देश पहले से ही अमेरिकी मार्केट में प्रतिस्पर्धी माने जाते हैं, और अब अतिरिक्त टैरिफ की वजह से भारत की स्थिति और कमजोर हो सकती है.
अमेरिका, भारत के टेक्सटाइल और कपड़ों का सबसे बड़ा मार्केट
अमेरिका, भारत के टेक्सटाइल और कपड़ों का सबसे बड़ा मार्केट है. आंकड़े बताते हैं कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने कुल 36.61 अरब डॉलर के टेक्सटाइल और परिधान एक्सपोर्ट किए थे, जिसमें से अकेले 28% हिस्सा अमेरिका को भेजा गया.
कमाई के साथ-साथ नौकरी पर भी आ सकता संकट
गौरतलब है कि भारत की कई बड़ी निर्यातक कंपनियां जैसे Welspun Living, Gokaldas Exports, Indo Count और Trident अपनी बिक्री का 40% से 70 फीसदी हिस्सा अमेरिका से कमाती हैं. इन कंपनियों के लिए स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है. अगर ऑर्डर कम हुए, तो न सिर्फ उनकी कमाई प्रभावित होगी, बल्कि इससे नौकरियां पर भी संकट आ सकता है. भारतीय निर्यातक अब सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं, जिससे इस नुकसान को कम किया जा सके.