Monday, December 23, 2024
Homeखेल-हेल्थ5 साल तक बीसीसीआई के सभी मैचों पर अंबानी का हक

5 साल तक बीसीसीआई के सभी मैचों पर अंबानी का हक

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली ब्रॉडकास्टिंग कंपनी वायकॉम-18 ने भारत में खेले जाने वाले घरेलू और इंटरनेशनल मैच के लिए बीसीसीआई के मीडिया राइट्स 5 हजार 963 करोड़ में खरीदे हैं। गुरुवार को वायकॉम-18 ने टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए मीडिया राइट्स लिए। मीडिया फर्म ने बीसीसीआई के साथ 5 साल का यानी 2028 तक का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 5 साल भारत में 88 इंटरनेशनल मैच होंगे, यानी बोर्ड को एक मैच से करीब 67.8 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें भारत में होने वाले विमेंस टीम के इंटरनेशनल मैच भी शामिल रहेंगे। मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क करेगा। वहीं मोबाइल और लैपटॉप पर जियो सिनेमा लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।

88 मुकाबले होंगे

भारतीय टीम 2023 से 2028 साइकल में 88 मुकाबले खेलेगी। इनमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी-20 शामिल हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 और इंग्लैंड के खिलाफ 18 मुकाबले भी भारतीय टीम खेलेगी।

​​​​​दो पैकेज में बिके राइट्स

मीडिया राइट्स दो पैकेज में बिके। इनमें पैकेज ए टीवी के लिए है। वहीं, पैकेज बी डिजिटल और वर्ल्ड ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए है। ब्रॉडकास्ट साइकल सितंबर 2023 से शुरू होकर मार्च 2028 तक होगा।

6 हजार 138 करोड़ में बिके थे पिछले राइट्स

मीडिया राइट्स के लिए बीसीसीआई ने ई-ऑक्शन कराया। ई-ऑक्शन के दौरान वायकॉम-18 को डिज्नी प्लस और सोनी स्पोर्ट्स से चुनौती मिली। पिछली नीलामी में बोर्ड ने मीडिया राइट्स 944 मिलियन डॉलर (6138 करोड़ भारतीय रुपए) में स्टार इंडिया को नीलाम किए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments