अंबाला, हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार तड़के एक मिनीबस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य लोग घायल हो गए. जिनका फिलहाल अंबाला के अस्पताल में इलाज चल रहा है.हादसा अंबाला छावनी के नजदीक मोहरा गांव के पास हुआ.जानकारी के अनुसार यह हादसा मिनी बस के ट्रक से टकराने की वजह से हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि हाईवे पर ट्रक ने एकाएक ब्रेक लगाया था जिस वजह से पीछे से आ रही मिनी बस उससे जा भिड़ी.
मिनी बस ड्राइवर ने पी रखी थी शराब
हादसे में घायल एक शख्स ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से वैष्णो देवी जा रही थी.इस दौरान जब बस दिल्ली-जम्मू हाईवे पर थी तो बस के आगे एक ट्रक जा रहा था.ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिस वजह से पीछे चल रही मिनी बस ट्रक में पीछे से जा घुसी और यह दर्दनाक हादसा हो गया.घायलों की माने तो मिनी बस ड्राइवर ने शराब पी हुई थी,फिलहाल ड्राइवर फरार है. हादसे में मिनी बस चकनाचूर हो गई है. जिसके चलते घायलों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस ने दी यह जानकारी
पुलिस ने बताया कि बस में उत्तर प्रदेश के लगभग 30 लोग सवार थे और जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे.उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.