Friday, July 18, 2025
HomeNational NewsAmarnath Yatra Suspend: खराब मौसम के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा, बालटाल...

Amarnath Yatra Suspend: खराब मौसम के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा, बालटाल और पहलगाम दोनों रास्ते बंद, जानें कब तक हो सकती बहाल

Amarnath Yatra Suspend: कश्मीर घाटी में बीते 36 घंटे से जारी भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा गुरुवार को स्थगित कर दी गई है। गांदरबल जिले में भूस्खलन से एक महिला श्रद्धालु की मौत और तीन घायल होने के बाद यह फैसला लिया गया। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि 17 जुलाई 2025 को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से यात्रा रोकी गई है। मरम्मत के बाद ही यात्रा बहाल की जाएगी।

Amarnath Yatra Suspend: कश्मीर घाटी में पिछले 36 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण गुरुवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में और भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. यात्रा स्थगित करने का कदम गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग पर भूस्खलन में एक महिला श्रद्धालु की मौत और 3 अन्य के घायल होने की घटना के एक दिन बाद उठाया गया है.

कश्मीर के संभागीय आयुक्त ने कही ये बात

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा, ’17 जुलाई 2025 को पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा स्थगित कर दी गई है. पिछले 2 दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर मरम्मत कार्य करना आवश्यक हो गया है. उन्होंने कहा, ‘हालांकि, कल रात पंजतरणी आधार शिविर में रुके श्रद्धालुओं को सीमा सड़क संगठन (BRO) और बचाव दलों की तैनाती के बीच बालटाल जाने की अनुमति दी जा रही है.’

‘मरम्मत कार्य में बड़ी संख्या में श्रमिक और मशीनों को लगाया’

बिधूड़ी ने कहा कि BRO ने काम पूरा करने के लिए भारी संख्या में श्रमिकों और मशीनों की तैनाती की है ताकि बालटाल और पहलगाम दोनों आधार शिविरों से यात्रा फिर से शुरू की जा सके. उन्होंने कहा, अगर मौसम ठीक रहा तो पूरी उम्मीद है कि यात्रा कल (शुक्रवार) फिर से शुरू हो जाएगी.’

मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 2 दिन के मौसम परामर्श में जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसमें कश्मीर के यात्रा मार्ग भी शामिल हैं.
इस साल यह पहली बार है जब जम्मू से यात्रा स्थगित की गई है. 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 2.35 लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.

अब तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 2 जुलाई को पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद से अब तक कुल 1,01,553 श्रद्धालु जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुए हैं. अब तक 4 लाख से अधिक लोगों ने अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. पिछले साल 5.10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ मंदिर में दर्शन किए थे. इस साल तीर्थयात्रा का समापन 9 अगस्त को होगा.

ये भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla: पत्नी और बेटे को लगाया गले, आंखों से छलक पड़े आंसू, कुछ इस तरह परिवार से मिले शुभांशु शुक्ला, सोशल मीडिया पर शेयर किए भावुक पल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular