Thursday, August 21, 2025
HomeNational NewsAmarnath Yatra: जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण रोकी गई अमरनाथ...

Amarnath Yatra: जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा, पहलगाम और बालटाल मार्ग बंद, जानें कब से फिर होगी शुरू

Amarnath Yatra Postpone: कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. प्राधिकारियों ने बुधवार को बताया की खराब मौसम के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी है. जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा- ‘पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा 30 जुलाई 2025 के लिए स्थगित कर दी गई है.’

संभागीय आयुक्त ने कही ये बात

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण बालटाल और नुनवान/चंदनवाड़ी आधार शिविरों से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. अब तक 3.93 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. भगवती नगर आधार शिविर से गुरुवार को यात्रा स्थगित रहेगी.

भारी बारिश के कारण तीर्थ यात्रियों की आवाजाही प्रभावित

विभाग ने कहा, ‘यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बेस कैंप से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई, 2025 को भगवती नगर जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी जत्थे की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी.’

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular