Amarnath Yatra 2025: ‘बम-बम भोले’ के जयकारों के साथ वार्षिक अमरनाथ यात्रा का आज से आगाज हो गया है. गुरुवार को तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल और नुनवान बेस कैंप से गुफा मंदिर के लिए रवाना हो गया. यह पवित्र यात्रा 38 दिनों तक चलेगी, जो 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी.
#WATCH बालटाल, जम्मू-कश्मीर: बालटाल बेस कैंप से श्रद्धालुओं का एक जत्था श्री अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की ओर अपनी यात्रा के लिए रवाना हुआ। pic.twitter.com/2jA44XgjJs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2025
2 मार्गों से शुरू हुई यात्रा
दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 38 दिवसीय तीर्थयात्रा तड़के घाटी से 2 मार्ग-अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में छोटा (14 किलोमीटर) लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग से शुरू हुई.
#WATCH पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: पहलगाम बेस कैंप से रवाना होने वाले अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे में शामिल एक तीर्थयात्री ने कहा, "… हम पहले जत्थे (पहलगाम से) में बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जा रहे हैं। हमें आतंकवाद का डर नहीं है और हम अमरनाथ यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे…… pic.twitter.com/uIhBIaqPYy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2025
अधिकारियों ने बताया कि दिन निकलने के साथ ही पुरुष, महिला और साधु-संतों सहित तीर्थयात्रियों के जत्थे नुनवान और बालटाल आधार शिविर से रवाना हो गए. वरिष्ठ अधिकारियों ने जैसे ही आधार शिविरों से जत्थों को हरी झंडी दिखाई तो ‘बम बम भोले’ के जयकारे गूंजने लगे.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रद्धालुओं का एक और जत्था 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' के जयकारों के साथ श्री अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की यात्रा के लिए रवाना हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
(वीडियो बालटाल बेस कैंप से है) pic.twitter.com/RIdfXxBnoC
उपराज्यपाल ने पहले जत्थे को किया था रवाना
इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को जम्मू के भगवती नगर में यात्रा आधार शिविर से 5,892 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी.
तीर्थयात्री दोपहर में कश्मीर घाटी पहुंचे जहां प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. तीर्थयात्री अमरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, जहां बर्फ से बना शिवलिंग प्राकृतिक रूप से प्रकट होता है.

यात्रा को लेकर भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती
यात्रा के सुचारू संचालन के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों के हजारों जवानों को तैनात किया गया है. तीर्थयात्रा का समापन 9 अगस्त को होगा.

#WATCH जम्मू-कश्मीर: पवित्र अमरनाथ गुफा में पहुंचते ही तीर्थयात्रियों ने भजन गाए।#AmarnathYatra2025
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2025
(सोर्स: राजभवन) pic.twitter.com/xRF8aIHZb4
इसे भी पढ़ें: Hapur Accident: यूपी के हापुड़ में दर्दनाक हादसा, कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी, 4 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत