Friday, August 1, 2025
HomeNational NewsAmarnath Yatra 2025: बालटाल के रास्ते फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, पहलगाम...

Amarnath Yatra 2025: बालटाल के रास्ते फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, पहलगाम मार्ग से अब भी निलंबित

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 गुरुवार को बालटाल मार्ग से फिर शुरू हो गई है, जबकि पहलगाम मार्ग पर यात्रा अब भी स्थगित है। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण सुरक्षा कारणों से दोनों मार्गों पर यात्रा रोकी गई थी। अधिकारियों के अनुसार, पहलगाम मार्ग पर मरम्मत और रखरखाव का कार्य जारी है, इसलिए फिलहाल तीर्थयात्रा केवल बालटाल मार्ग से ही की जा रही है।

Amarnath Yatra 2025: भारी बारिश के कारण स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा गुरुवार को बालटाल मार्ग से फिर से शुरू हो गई है. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम मार्ग पर तत्काल रखरखाव व मरम्मत कार्य किए जाने के कारण इस मार्ग से यात्रा स्थगित है.

बालटाल मार्ग से यात्रा फिर शुरू

कश्मीर में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर आवाजाही असुरक्षित हो गई थी, जिसके बाद बुधवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी. एक अधिकारी ने बताया, ‘आज सुबह बालटाल मार्ग से यात्रा फिर से शुरू हो गई. उन्होंने कहा, ‘हाल ही में हुई बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा के पहलगाम मार्ग पर आवश्यक रखरखाव कार्यों के मद्देनजर, यात्रा केवल बालटाल मार्ग से ही जारी रहेगी.’

बालटाल और नुनवान बेस कैंप की तरफ जाने की अनुमति नहीं

अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी काफिले को जाने की अनुमति नहीं होगी. इस वर्ष अब तक 3.93 लाख से अधिक यात्री गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. 3 जुलाई से शुरू हुई वार्षिक यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी.

ये भी पढ़ें: Donald Trump: 25 % टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप का भारत को एक और झटका, इंडिया की इन 7 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, बताई ये वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular