Thursday, October 3, 2024
Homeताजा खबरAndhra Pradesh : आंध्रप्रदेश की राजधानी होगी अमरावती,चंद्रबाबू नायडू ने किया बड़ा...

Andhra Pradesh : आंध्रप्रदेश की राजधानी होगी अमरावती,चंद्रबाबू नायडू ने किया बड़ा ऐलान

अमरावती,आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने शपथ ग्रहण से 1 दिन पहले तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को घोषणा की कि अमरावती राज्य की एकमात्र राजधानी होगी.नायडू ने तेदेपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनसेना के विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.इस बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से आंध्र प्रदेश विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) NDA का नेता चुना गया.

नायडू ने कहा,’हमारी सरकार में 3 राजधानियों की आड़ में कोई खेल नहीं होगा.हमारी राजधानी अमरावती है.अमरावती राजधानी है.’वर्ष 2014-2019 के दौरान विभाजित आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अमरावती को राजधानी बनाने का विचार सामने रखा था.लेकिन नायडू के इस विचार को 2019 में तब झटका लगा जब तेदेपा सत्ता से बाहर हो गई और वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी ने शानदार जीत हासिल की.

रेड्डी ने अमरावती को राजधानी बनाने की योजना पानी फेर दिया और उन्होंने 3 राजधानियों का नया सिद्धांत पेश किया.लेकिन अब नायडू ने इस सिद्धांत के स्थान पर एकल राजधानी के फैसले को तरजीह दी है.तेदेपा, भाजपा और जनसेना के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने हाल में राज्य में एक साथ कराये गए लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है.राजग ने विधानसभा में 164 सीट और लोकसभा की 21 सीट जीती.इस जीत से अमरावती राजधानी शहर परियोजना को नई जान मिली है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments