देहरादून, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि अब तक 7 लोगों की मौत की सूचना मिली है .
बढ़ सकती मृतकों की संख्या
पांडे ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बस जब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी तब उसमें करीब 40 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) के कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.’’
SDRF और स्थानीय प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
धामी ने कहा, ”स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीम घायलों को निकालने और उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं. जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को विमान से पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं.”