Saturday, January 18, 2025
Homeताजा खबरAllu Arjun Arrested: पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया...

Allu Arjun Arrested: पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला ?

तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी पुष्पा-2 फिल्म के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के सिलसिले में हुई है. इसी भगदड़ में महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसी सिलसिले में अर्जुन पर केस दर्ज किया गया था.एक्टर को गिरफ्तार कर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. जहां उनसे पूछताछ होगी.

https://twitter.com/FilmyReporter_/status/1867478289587351762
https://twitter.com/AHindinews/status/1867473639131709632

इस मामले में गिरफ्तारी

हैदराबाद में 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी. जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई थी. इसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था.और महिला के परिवार ने 5 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उसी शिकायत के आधार पर अभिनेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1867487825261998193

किस आधार पर गिरफ्तारी ?

पुलिस जांच में सामने आया था कि सिनेमाघर के प्रबंधन की ओर से अभिनेता और फिल्म के अन्य सदस्यों के आगमन के बारे में कोई पूर्व सूचना या इंतजाम नहीं किया गया था. भारी भीड़ आगे बढ़ी और सिनेमाघर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे महिला और उसका बेटा भीड़ में फंस गए. भगदड़ मचने से महिला की मौत हो गई और उसका बेटे गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने जांच में यह भी कहा सिनेमाघर छोटा था और उसमें इतनी भारी भीड़ के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी.

https://twitter.com/AHindinews/status/1867472463829119064

पुलिस ने किन धाराओं में दर्ज किया है मामला ?

हैदराबाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है.

अल्लू अर्जुन ने FIR रद्द करने का हाईकोर्ट से किया था अनुरोध

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर महिला की मौत के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments