नई दिल्ली, विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर एक रैली आयोजित करेगा, आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि रैली में तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरती सेहत का मुद्दा उठाया जाएगा.
केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश का आरोप
आम आदमी पार्टी भाजपा पर केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश रचने का आरोप लगा रही है और उनकी चिकित्सा रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि 3 जून से 7 जुलाई के बीच उनका शर्करा स्तर 26 बार गिरा था.इंडिया की घटक आप भाजपा नीत केंद्र सरकार और उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना पर केजरीवाल के जीवन से खेलने का आरोप लगा रही है.
30 जुलाई को जंतर-मंतर पर बड़ी रैली
आप ने कहा, “केजरीवाल की गिरती सेहत का मुद्दा उठाने के लिए ‘इंडिया’ 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर बड़ी रैली करेगा.केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. हालांकि, वह वर्तमान में सीबीआई से जुड़े एक मामले में तिहाड़ में बंद है.