Thursday, May 8, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor पर सर्वदलीय बैठक खत्म, सरकार ने ऑपरेशन के बारे में...

Operation Sindoor पर सर्वदलीय बैठक खत्म, सरकार ने ऑपरेशन के बारे में दी जानकारी, जानें विपक्षी नेताओं ने क्या कहा ?

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सर्वदलीय बैठक में सरकार ने सभी दलों को कार्रवाई की जानकारी दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विपक्षी नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया।

All Party Meet On Operation Sindoor: सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और उसके बाद की स्थिति पर गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसमें सभी दलों के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की.

भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच दूसरी बैठक

गत 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और विपक्षी नेताओं की पिछले एक पखवाड़े में यह दूसरी बैठक है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, जे पी नड्डा और निर्मला सीतारमण ने बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व किया, जबकि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और द्रमुक के टी आर बालू बैठक में शामिल प्रमुख विपक्षी नेता हैं.

सर्वदलीय बैठक में ये विपक्षी नेता हुए शामिल

इसमें शामिल अन्य विपक्षी नेताओं में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, शिवसेना (उबाठा) के संजय राउत, राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले, बीजद के सस्मित पात्रा और माकपा के जॉन ब्रिटास शामिल हैं. इनके अलावा जद (यू) नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान तथा एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक का हिस्सा थे.

हम सरकार के साथ हैं : राहुल गांधी

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है. जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते.सबने सपोर्ट किया है.”

देश हित में हम उनके साथ हैं : मल्लिकार्जुन खरगे

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बैठक में जो उन्होंने कहा है, वो हमने सुना. हम सभी ने बताया कि इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं और वो जो काम कर रहे हैं, उसको जारी रखें और देशहित में हम उनके साथ रहेंगे.”

TRF के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए : असदुद्दीन ओवैसी

सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है…मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए.”

9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक

बता दे कि पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए. इससे पहले सरकार ने पहलगाम हमले के बारे में सभी दलों के नेताओं को जानकारी देने के लिए 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, स्कूल भी बंद

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular