Parliament Monsoon Session: गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागिरकों की हत्या करने वाले 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. उन्होंने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया की इन तीनों आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के दौरान मार गिराया गया है.
‘मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता’: अमित शाह
पहलगाम हमले को लेकर लोकसभा में बोले अमित शाह, कहा-“पहलगाम हमले के तुरंत बाद, मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी. मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी-मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता. मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन लोगों को भेजने वालों को मारा, और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को भी मारा जिन्होंने हत्याएं की थी.”
मारे गए पहलगाम हमले के गुनहगार : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव पर कहा, ‘ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल. अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए. सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था. अफगान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का आतंकवादी था. और जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकवादी था. बैसरन घाटी में जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, वह ये तीनों आतंकवादी थे और तीनों मारे गए.”
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव पर कहा, "… ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल… अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए… सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था। अफगान… pic.twitter.com/ySCH7Sz1TT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
‘NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था. जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले 3 लोगों के रूप में हुई. आतंकी हमले के कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी. कल तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और उनका FSL रिपोर्ट से मिलान किया गया. कल चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था”
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "…NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई…… pic.twitter.com/l7RSg10IB6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
अमित शाह ने विपक्ष पर कसा तंज
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को लेकर कहा, “मुझे अपेक्षा थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं..”
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "…ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को भेजने वालों को मार गिराया और ऑपरेशन महादेव ने हमला करने वालों को मार गिराया… मुझे लगा था कि यह खबर सुनकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, 'मगर स्याही पड़ गई इनके चेहरे… pic.twitter.com/2SUIUNLDkv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को कहा, "मुझे अपेक्षा थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं…" pic.twitter.com/LPGoQ0aVBT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं: अमित शाह
पहलगाम हमले को लेकर पी चिदंबरम के बयान पर अमित शाह ने कहा, ‘मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे. वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा? हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे. हमारे पास उन दोनों के वोटर आईडी नंबर हैं. उनके पास से बरामद चॉकलेट पाकिस्तान में बनी हैं. इस देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं. अगर वे पाकिस्तानी नहीं थे, तो चिदंबरम ये सवाल भी उठा रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों हुआ. 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं.”
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर… pic.twitter.com/0ucyp1nQGW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: बिहार में SIR को लेकर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित