Friday, May 23, 2025
HomePush NotificationCannes Film Festival के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट, एयरपोर्ट पर स्टाइलिश...

Cannes Film Festival के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट, एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक देख फैंस हुए इम्प्रेस

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 78वें Cannes Film Festival 2025 में हिस्सा लेने फ्रांस रवाना हो गई हैं। इस साल वह पहली बार कान के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। आलिया ‘लोरियल पेरिस’ की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के तौर पर महोत्सव में भाग लेंगी, जो इस साल अपनी 28वीं वर्षगांठ मना रही है।

Cannes Film Festival 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट 78वें कान फिल्म महोत्सव में शिरकत करने के लिए फ्रांस रवाना हो गई हैं. आलिया इस वर्ष पहली बार कान फिल्म समारोह के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी.

पहली बार कान फिल्म समारोह में होंगी शामिल

आलिया सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी ‘लोरियल पेरिस’ की वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के तौर पर कान फिल्म महोत्सव में भाग ले रही हैं. कंपनी इस साल महोत्सव में अपनी 28वीं वर्षगांठ मना रही है.

आलिया ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी की शेयर

आलिया ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विमान वाले एक इमोजी के साथ लिखा, ‘चल पड़े हम लोरियल पेरिस.’ सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में आलिया भट्ट को एयरपोर्ट में प्रवेश करते देखा जा सकता है. कान फिल्म महोत्सव का समापन शनिवार, 24 मई को होगा.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Acb Trap: घूसखोरी पर एसीबी की नकेल, PWD विभाग के इंजीनियर को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular