Alia Bhatt fraud : मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ 76.9 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में पूर्व निजी सहायक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी का यह सिलसिला मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच दो वर्षों से ज्यादा समय तक चला।
जुहू पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, आरोपी वेदिका प्रकाश शेट्टी को मंगलवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया था। आलिया की मां और ‘एटरनल सनशाइन प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड’ की निदेशक सोनी राज़दान की ओर से जनवरी में पुलिस को दी गई तहरीर के बाद यह धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ।
फर्जी बिल आलिया भट्ट के हस्ताक्षर लिए
अधिकारी के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शेट्टी ने वर्ष 2021 से 2024 के दौरान आलिया भट्ट की निजी सहायक के रूप में काम करते हुए कथित तौर पर फर्जी बिल तैयार कर उन पर अभिनेत्री के हस्ताक्षर लिए थे। उन्होंने बताया कि शेट्टी भट्ट को कहा करती थी कि ये बिल अभिनेत्री द्वारा यात्रा, समारोहों और बैठकों पर किए गए विभिन्न खर्चों के लिए हैं।
अधिकारी ने बताया कि आलिया भट्ट से बिलों पर हस्ताक्षर लेने के बाद शेट्टी उन्हें अपनी खास दोस्त को भेज दिया करती जो बाद में जमा की गई समूची रकम शेट्टी के खाते में वापस भेज देती थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात जैसी प्रासंगिक कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि यहां एक अदालत के समक्ष मंगलवार को उसकी पेशी के दौरान उसे बृहस्पतिवार तक के लिए पुलिस हिरासत भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।