Ali Fazal-Sonali Bendre: अभिनेता अली फजल और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द ही प्रोसित रॉय की वेब सीरीज में साथ नजर आएंगे. यह सीरीज दिल्ली के चर्चित रंगा-बिल्ला नामक आपराधिक मामले पर आधारित होगी. जो देश के सबसे चौंकाने वाले और हाई प्रोफाइल अपराधों में से एक था.
वेब सीरीज की शूटिंग शुरू
‘पाताल लोक’ के निर्देशक प्रोसित रॉय इस नई वेब सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं. वेब सीरीज को लेकर मेकर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि फजल और बेंद्रे ने दिल्ली में इस सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है. टीम पिछले कई महीनों से इस मामले पर विस्तार से शोध कर रही है. सीरीज में हत्या के बाद सामने आई घटनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसे संवेदनशीलता के साथ पेश किया जा रहा है और इसका उद्देश्य यह दिखाना है कि इस मामले ने दिल्ली को कितनी गहराई से प्रभावित किया है.’
क्या था दिल्ली का रंगा बिल्ला मामला ?
रंगा और बिल्ला ने 1978 में दिल्ली में फिरौती के लिए दो भाई-बहन का अपहरण किया था. लेकिन जब रंगा और बिल्ला को पता चला कि भाई-बहन गीता और संजय चोपड़ा एक नौसेना अधिकारी के बच्चे हैं, तो वे घबरा गए और उन्हें मार डाला. गीता की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. कुलजीत सिंह उर्फ रंगा और जसबीर सिंह उर्फ बिल्ला को मृत्युदंड दिया गया और 4 साल बाद उन्हें फांसी दे दी गई।