Kesari Chapter 2 Trailer: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी चेप्टर 2 का जबरदस्त ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. मूवी 1919 में हुए जलियावाला बाग हत्याकांड के काले सच को रूबरू कराती है. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में हैं. यह मूवी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

केसरी चेप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज
केसरी चेप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में भारत की सबसे महत्वपूर्ण कानून लड़ाई में से एक की झलक दिखाई गई है. सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की स्थिति और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी शंकरन नायर के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई पर आधारित है.
फिल्म मेकर करण जौहर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम से केसरी चेप्टर 2 का ट्रेलर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है. एक आदमी, उसका साहस, उसके शब्द – जिसने पूरे साम्राज्य को हिलाकर रख दिया. अब तक बोले गए सबसे चौंकाने वाले झूठ को उजागर करें. हमारे इतिहास के सबसे काले अध्याय को उजागर करें. जलियांवाला बाग त्रासदी के पीछे की सच्चाई को उजागर करें.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
3 मिनट 2 सेकंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से साजिश के तहत ब्रिटिश शासन में जनरल डायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड करवाया था. इसकी शुरुआत में गोलीबारी की एक झलक दिखाई गई है. फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार सी शंकरन नायर वकील की भूमिका में नजर आते हैं. वे कोर्ट में जनरल डायर से सवाल-जवाब करते दिखाई पड़ते हैं. अभिनेता आर माधवन को ब्रिटिश क्राउन के वकील की भूमिका में दिखाया गया है. मूवी में अनन्या पांडे को उन शुरुआती महिलाओं में से एक के रूप में भी दिखाया गया है. जिन्होंने उस समय कानून की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था जब इसे केवल पुरुषों का ही काम माना जाता था.
इस किताब पर आधारित है मूवी
केसरी चेप्टर 2 मूवी रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है. मूवी सी शंकरन नायर के जीवन पर केंद्रित है. जो एक बैरिस्टर थे. जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को सामने लाने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. रघु पालत सी शंकरन नायर के परपोते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें: MPPSC FSO Recruitment 2025: एमपी में फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स