Friday, September 26, 2025
HomePush NotificationAkhilesh Yadav का हमला, भाजपा सरकार जिम्मेदार, जंगली जानवर उठा रहे बच्चे,...

Akhilesh Yadav का हमला, भाजपा सरकार जिम्मेदार, जंगली जानवर उठा रहे बच्चे, जीएसटी से कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ीं

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में जंगली जानवरों के हमलों और जीएसटी पर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने बहराइच में बच्चे को उठा ले जाने की घटना पर कहा कि सरकार जिम्मेदारी से बच रही है। जीएसटी पर आरोप लगाया कि भाजपा ने कच्चे माल पर टैक्स बढ़ाकर कारोबारियों को संकट में डाला और ग्राहक-दुकानदार संबंध बिगाड़े।

Akhilesh Yadav News : लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जंगली जानवरों के हमलों का मुद्दा उठाते हुए शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। वहीं, जीएसटी के मुद्दे पर भी यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह ग्राहक और दुकानदार के संबंधों को बर्बाद कर रही है।

बहराइच जिले में जंगली जानवरों का खतरा : अखिलेश

सपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर बहराइच जिले में जंगली जानवर के हमले की एक खबर का वीडियो साझा करते हुए कहा, कहीं भेड़िया, कहीं तेंदुआ, कहीं अजगर, कहीं सांड़… उत्तर प्रदेश में दहशत का जो वातावरण बना हुआ है, उसके लिए भाजपा सरकार कुछ करेगी या फिर यह कहकर पल्ला झाड़ लेगी कि जानवर के पदचिह्न नहीं मिले हैं? यादव ने कहा, जिन पर हमले हो रहे हैं, क्या उनके घायल शरीर के निशान काफी नहीं हैं? या फिर उनके जख्म जिनके बच्चे जानवर उठा ले जा रहे हैं? उन्होंने तंज कसते हुए सवाल उठाया, भाजपा अब क्या सीसीटीवी के खिलािफ एफआईआर कराएगी? अखिलेश यादव ने एक मिनट से अधिक का एक समाचार चैनल का वीडियो साझा किया जिसमें बताया गया कि बहराइच जिले के मझौली गांव में मां की गोद से एक बच्चे को जंगली जानवर उठा ले गया। वीडियो में ग्रामीणों को खेतों में घेराबंदी करते हुए देखा जा सकता है।

भाजपा कारोबारियों को संकट में डाल रही है : अखिलेश

सपा प्रमुख ने एक अन्य पोस्ट में जीएसटी का मुद्दा उठाते हुए कहा, भाजपा ने दिखावे के लिए तैयार सामान पर जीएसटी घटा दी, लेकिन जिन कच्चे माल से वह सामान बनता है उस पर जीएसटी बढ़ा दी। यही है भाजपा के ‘जीएसटी गोलमाल’ का सच। उन्होंने कहा, भाजपा कारोबारियों को संकट में डाल रही है, क्योंकि भाजपाई तो सड़कों पर नारे लगाकर, 50 प्रतिशत का भाषण देकर निकल गए। जब जनता बाजार में सस्ता सामान नहीं पा रही है, तो वह दुकानदारों से झगड़ रही है। यादव ने कहा, ‘‘भाजपा सुधार नहीं कर रही, बल्कि ग्राहक-दुकानदार के संबंधों को बर्बाद कर रही है। भाजपा किसी की सगी नहीं है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular