Sunday, November 17, 2024
HomeParliament SessionAkhilesh Yadav On EVM : लोकसभा में बोले अखिलेश यादव,'EVM पर मुझे...

Akhilesh Yadav On EVM : लोकसभा में बोले अखिलेश यादव,’EVM पर मुझे ना भरोसा था,ना है,80 की 80 सीट जीत जाऊं तब भी भरोसा नहीं होगा’

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट जीत जाए तब भी उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर भरोसा नहीं होगा.उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि जब तक EVM चुनाव की व्यवस्था से नहीं हटाई जाती, तब तक समाजवादी पार्टी इस मांग को लेकर अडिग रहेगी.

”EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं है”

यादव ने कहा,”EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं है.मैं 80 की 80 सीट जीत जाऊं तब भी भरोसा नहीं होगा.मैंने चुनाव से पूर्व प्रचार के दौरान कहा था कि ईवीएम से जीतकर ईवीएम हटाने का काम करेंगे.ईवीएम का मुद्दा मरा नहीं, और न ही खत्म हुआ है.जब तक ईवीएम नहीं हटेगी, तब तक हम समाजवादी लोग इसको (हटाने की मांग) लेकर अडिग रहेंगे.”

इस लोकसभा चुनाव में सपा ने उत्तर प्रदेश में 37 संसदीय सीट जीतकर अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रदर्शन किया है.उसकी सहयोगी कांग्रेस ने राज्य में 6 लोकसभा सीट जीतीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments