Sunday, August 17, 2025
HomePush NotificationAkilesh Yadav: 'चुनाव आयोग के कंधों पर लोकतंत्र बचाने का ' दायित्व',...

Akilesh Yadav: ‘चुनाव आयोग के कंधों पर लोकतंत्र बचाने का ‘ दायित्व’, अखिलेश यादव बोले-‘चुनाव आयोग के साहसी कदम पर टिका है कई पीढ़ियों का भविष्य’

Akilesh Yadav On Election Commission: अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र बचाने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी चुनाव आयोग पर है। उन्होंने आयोग से साहसिक कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि एक सही निर्णय करोड़ों लोगों का विश्वास और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करेगा।

Akilesh Yadav On Election Commission: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि वर्तमान में लोकतंत्र को बचाने का ‘ऐतिहासिक’ दायित्व निर्वाचन आयोग के कंधों पर है और जब आयोग ‘सही रास्ते’ पर चल पड़ेगा तो करोड़ों भारतवासियों का साथ उनका रक्षा कवच बन जाएगा. उन्होंने कहा कि आयोग का एक ‘सही और साहसिक कदम’ देश की अनंत पीढ़ियों का भविष्य और कल्याण सुनिश्चित कर सकता है.

‘लोकतंत्र को बचाने का ऐतिहासिक दायित्व चुनाव आयोग के कंधों पर’

उन्होंने कहा, ”निर्वाचन आयोग को सुधार ही नहीं, आमूलचूल परिवर्तन की अपरिहार्यता है. आज लोकतंत्र को बचाने का ऐतिहासिक दायित्व उसके कंधों पर है. माना उनके ऊपर कई प्रकार के अवांछित दबाव काम कर रहे हैं लेकिन वो ये न समझे कि वो अकेले हैं.’

सबको अंतरात्मा की आवाज़ सुननी चाहिए: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, ”जब निर्वाचन आयोग सही रास्ते पर चल निकलेगा तो करोड़ों भारतवासियों का साथ उनका रक्षा कवच बन जाएगा. सत्य के मार्ग पर चलनेवालों के साथ जनता और जनविश्वास स्वयं चलने लगता है. निर्वाचन आयोग का एक सही और साहसिक कदम देश की अनंत पीढ़ियों का भविष्य और कल्याण सुनिश्चित कर सकता है. सबको अंतरात्मा की आवाज़ सुननी चाहिए.”

‘चुनाव आयोग से हमारे हलफनामों का कोई उत्तर नहीं मिला’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी ने वोट की डकैती के 18 हजार शपथ पत्र भारत निर्वाचन आयोग को दिए लेकिन कार्रवाई सिफर रही. उन्होंने कहा कि गलत कार्यों और कारनामों की एक लंबी फेहरिस्त बनती जा रही है, जिनका न तो अब तक कोई जवाब आया है और न ही हमारे दिए गए हलफनामों का कोई उत्तर मिला है.’

ये भी पढ़ें: Election Commission Press conference: वोट चोरी के आरोप पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी चुनौती, बोले-‘राहुल गांधी के पास केवल 2 ही विकल्प’, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular