Sunday, October 12, 2025
HomePush NotificationAkhilesh Yadav का सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला, बताया 'घुसपैठिया', बोले-...

Akhilesh Yadav का सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला, बताया ‘घुसपैठिया’, बोले- ‘मुख्यमंत्री भी उत्तराखंड से हैं’

Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला और उनकी तुलना घुसपैठियों से कर दी. इस दौरान भाजपा पर भी जमकर हमला बोला।

Akhilesh Yadav On Yogi Adityanath: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को लखनऊ के लोहिया पार्क में उनको नमन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा, इतना ही नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना परोक्ष रूप से घुसपैठियों से कर दी.

सीएम योगी को बताया घुसपैठिया

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा-‘ भाजपा के पास झूठे आंकड़े हैं. हमारे यूपी में भी घुसपैठिए हैं. मुख्यमंत्री उत्तराखंड से हैं. हम चाहते हैं कि उन्हें उत्तराखंड भेजा जाए. वह अकेले घुसपैठिए नहीं हैं, बल्कि विचारधारा के लिहाज से भी घुसपैठिए हैं. वह भाजपा के सदस्य नहीं थे, बल्कि किसी और पार्टी के सदस्य थे. तो, इन घुसपैठियों को कब हटाया जाएगा.’

अमित शाह ने हाल ही में की थी ये टिप्पणी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में यह दावा किया था कि कुछ राजनीतिक दल घुसपैठियों को वोट बैंक की तरह मानते हैं. उन्होंने सवाल उठाया था कि गुजरात और राजस्थान की सीमाओं पर घुसपैठ क्यों नहीं होती. शाह ने यह टिप्पणी शुक्रवार को दैनिक जागरण के पूर्व प्रधान संपादक नरेंद्र मोहन की स्मृति में ‘घुसपैठ, जनसांख्यिकीय परिवर्तन और लोकतंत्र’ विषय पर एक व्याख्यान देते हुए की.

ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार बहुत बड़ी गलती थी’ चिदंबरम के बयान से कांग्रेस आलाकमान नाराज, कहा- ‘पार्टी के लिए शर्मिंदगी…’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular