Akhilesh Yadav on EC : इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को निर्वाचन आयोग पर उत्तर प्रदेश के पिछले उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया।रक्षाबंधन मनाने के लिए परिवार के साथ अपने चाचा के घर पहुंचे यादव ने पत्रकारों से कहा कि निर्वाचन आयोग न्याय करेगा या नहीं, इस बारे में हमेशा चिंता रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुंदरकी, मीरापुर और विशेष रूप से अयोध्या समेत कुछ उपचुनावों में वोट चोरी एक छोटी सी बात थी, भाजपा के निर्देश पर निर्वाचन आयोग ने डकैती और वोटों का अपहरण किया। यादव ने दावा किया कि इन चुनावों के दौरान, प्रशासन ने पहले से तय कर रखा था कि कौन से अधिकारी ड्यूटी पर होंगे, कौन कितने वोट हासिल करेगा, और यहां तक कि लोगों को एक से ज़्यादा बार वोट डालने की सुविधा भी दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया, हमारे पास ऐसे वीडियो थे जिनमें लोग छह-छह वोट डाल रहे थे। एक व्यक्ति अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाहर वोट करते हुए पकड़ा गया और मंत्री मतदान केंद्रों पर ही रुके हुए थे।
सपा प्रमुख ने यह भी याद दिलाया कि पिछले चुनावों में, उनकी पार्टी ने निर्वाचन आयोग पर बिना किसी स्पष्टीकरण के सपा के 18,000 वोटों को हटाने का आरोप लगाया था, जबकि उन मतदाताओं ने पहले भी वोट दिया था। उन्होंने कहा कि आयोग ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे चुनावों की निष्पक्षता से समझौता हुआ।