लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा न्यूज़क्लिक के पत्रकारों के आवासों पर छापेमारी को हारती हुई भाजपा की निशानी बताया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि ईमानदार पत्रकारों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई कोई नई बात नहीं है।
यादव ने एक्स पर लिखा छापे हारती हुई भाजपा की निशानी हैं। ये कोई नयी बात नहीं है। ईमानदार खबरनवीसों पर भाजपाई हुक्मरानों ने हमेशा डाले हैं छापे, लेकिन सरकारी प्रचार-प्रसार के नाम पर कितने करोड़ रू हर महीने मित्र चैनलों को दिये जा रहे हैं, ये भी तो कोई छापे!
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार सुबह छापेमारी की। इस कार्रवाई को लेकर पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने एक नया मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया। एक अन्य पत्रकार भाषा सिंह ने भी एक्स पर लिखा अंतत: मेरे फोन से आखिरी ट्वीट। दिल्ली पुलिस मेरा फोन जब्त कर रही है।