Ajmer Train Accident Update: राजस्थान के अजमेर में बड़ा रेल हादसा पेश आया है.यहां मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई.हादसा इतना भीषण था कि पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए.हादसा तब हुआ जब दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई.हालांकि की राहत बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.कुछ लोगों को मामूली चोट जरूर आई है.वहीं ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ है.रेलवे ने रुट की 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 2 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है.फिलहाल रेलवे के अधिकारी कर्मचारी ट्रैक को दुरूस्त करने में जुटे हुए हैं.
देर रात हुआ ट्रेन हादसा
हादसे के बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रेन करीब 12:55 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से निकली और कुछ किलोमीटर चलने के बाद यह हादसा हुआ है.ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन में बैठे लोगों को जबरदस्त झटका लगा और सीटों पर सो रहे बच्चे, महिला और बुजुर्ग सीट से नीचे गिर गए.वहीं हादसे के बाद रेल अधिकारियों के देर से घटनास्थल पर पहुंचने पर यात्रियों ने नाराजगी भी जताई.
रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी
साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेल प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर 0145-2429642 जारी कर दिए हैं.लोग अपने परिजनों के बारे में इस नंबर पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ये ट्रेनें की गई रद्द
ट्रेन संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18 मार्च को रद्द.
ट्रेन संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18 मार्च को रद्द.
ट्रेन संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18 मार्च को रद्द.
ट्रेन संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18 मार्च को रद्द.
ट्रेन संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ दिनांक 18 मार्च को रद्द.
ट्रेन संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18 मार्च को रद्द.