उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में मालगाड़ी को पटरी से उतारने की साजिश की गई.जहां रविवार को पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक रखकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई,हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, रेल आधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पटरी पर रखे सीमेंट के दो ब्लॉक
उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया,”कुछ बदमाशों ने रविवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी.लेकिन कुछ अप्रिय नहीं हुआ.”यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच घटी. फ्रेट कॉरिडोर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
कानपुर में टला था बड़ा रेल हादसा
इससे पहले कानपुर में बड़ा रे हादसा टल गया. जब अज्ञात लोगों ने प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने बिल्हौर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले पटरी पर एक रसोई गैस सिलेंडर रख दिया. चालक ने सिलेंडर देखकर आपातकालीन ब्रेक लगा दिया, मगर ट्रेन की टक्कर सिलेंडर से हो गई और सिलेंडर भी उछलकर दूर जा गिरा.