Friday, July 18, 2025
HomeAjmerAjmer के केकड़ी में मकान की तराई करते समय बड़ा हादसा, करंट...

Ajmer के केकड़ी में मकान की तराई करते समय बड़ा हादसा, करंट लगने से विधवा महिला, बेटी-दामाद की मौत, एक बेटी झुलसी

Ajmer News: अजमेर के केकड़ी में निर्माणाधीन मकान पर पानी छिड़कते समय करंट लगने से प्रेमा देवी, उनकी बेटी माया और दामाद कंवरपाल की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य बेटी झुलस गई। हादसा तब हुआ जब पानी बिजली के तार से संपर्क में आ गया और सभी करंट की चपेट में आ गए।

Ajmer Kekri News: अजमेर के केकड़ी इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से एक बुजुर्ग महिला, उसकी बेटी और दामाद समेत 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार सुबह प्रेमा देवी (60) के निर्माणाधीन मकान में हुई. पुलिस ने बताया कि प्रेमा देवी के साथ उनकी बेटी माया और दामाद कंवरपाल भी घर में मौजूद थे और काम में उनकी मदद कर रहे थे.

निर्माणाधीन मकान की तराई करते समय हादसा

पुलिस ने बताया कि कंवरपाल पाइप से नई बनी दीवार पर पानी छिड़क रहा था, तभी पानी दीवार के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गया. प्रेमा देवी और माया वहां ईंटें लगा रही थीं. जैसे ही कंवरपाल को करंट लगा, वह जमीन पर गिर पड़ा और दोनों महिलाएं भी उसके संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ गईं. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

परिजनों और ग्रामीणों ने डिस्कॉम पर लगाया लापरवाही का आरोप

इस घटना में प्रेमा देवी की एक और बेटी झुलस गई है और उसका केकड़ी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रिहायशी क्षेत्रों के ऊपर से 11 केवी की लाइन गुजरना अजमेर डिस्कॉम की लापरवाही है. गांव के घरों के ऊपर से लाइन गुजर रही है. निर्माणाधीन मकान की तराई करते समय यह हादसा हो गया. ग्रामीण और परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Winner: ‘मैंने सोचा नहीं था कि यह दिन आएगा’ जीत के बाद भावुक हुए विराट कोहली, IPL को लेकर कह दी बड़ी बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular