Friday, September 5, 2025
HomePush NotificationAjmer में बोराज तालाब की पाल टूटने से आया सैलाब, कई कॉलोनियां...

Ajmer में बोराज तालाब की पाल टूटने से आया सैलाब, कई कॉलोनियां हुई जलमग्न, जान बचाने के लिए छतों पर चढ़े लोग

Ajmer News: अजमेर के बोराज तालाब की पाल गुरुवार देर रात टूट गई, जिससे आसपास की कॉलोनियों में अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए। स्वास्तिक कॉलोनी, रावत नगर और भारत नगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया। तेज बहाव के चलते कई लोग अपनी जान बचाने के लिए परिवार सहित छतों पर चढ़ गए, वहीं कई मकान पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हो गए।

Ajmer के बोराज तालाब की पाल गुरुवार देर रात टूट गई . इसके कारण आसपास की कॉलोनियां जलमग्न हो गईं. पानी का तेज बहाव स्वास्तिक कॉलोनी, रावत नगर और भारत नगर समेत कई कॉलोनियों में घुस गया. लोग जान बचाने के लिए परिवार सहित छतों पर चढ़ गए लेकिन पानी के तेज बहाव की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

पहले से ही था तालाब की पाल टूटने का अंदेशा

गुरुवार सुबह से ही पाल क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर प्रशासन पहले ही सतर्क हो गया था. इसी कारण प्रशासन ने स्वास्तिक नगर से 80 घरों को पहले ही खाली करवा लिया था. राजकीय स्कूल बोराज में अस्थाई आश्रय स्थल बनाया गया है. जहां खाने-पीने और दवाओं की व्यवस्था की गई है.

समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से नहीं हुई जनहानि

कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन समय रहते शुरू कर दिया गया था. लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रभावित इलाकों से पानी की निकासी का काम जारी है. NDRF को अलर्ट पर रखा गया है और लोगों से घरों में सुरक्षित रहने व अफवाहों से बचने की अपील की गई है.

पानी के तेज बहाव में कई वाहन बहे

तालाब की पाल टूटने से आए पानी के तेज बहाव के कारण घरों के बाहर खड़ी कारों सहित कई वाहन बह गए या क्षतिग्रस्त हो गए. जानकारी के मुताबिक, कई चार पहिया वाहन पूरी तरह से पानी में डूब गए, जबकि कई दुपहिया वाहन पानी के साथ बह गए. क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से चलते एहतियातन विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है ताकि किसी भी तरह का करंट लगने का हादसा न हो. इससे लोगों को रात के समय और भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कई घरों को भी पहुंचा नुकसान

कई घरों की इमारतों को नुकसान पहुंचा है. तालाब के पास के इलाकों में दीवारें ढह गईं और कमरों में गाद भर गई. कुछ घरों में नींव के नीचे की जमीन में कटाव से इमारत असुरक्षित हो गई हैं. अधिकारियों के अनुसार, कम से कम 100 घरों को आंशिक या गंभीर नुकसान हुआ है. इलाकों से पानी निकालने के लिए ‘मड पंप’ लगाए गए थे.

मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

वहीं नुकसान से प्रभावित लोगों ने शुक्रवार को वरुण सागर रोड पर विरोध प्रदर्शन किया और यातायात अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की. महिला प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और तालाब के रखरखाव में लापरवाही का आरोप लगाया. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) गजेंद्र सिंह और उप खंड अधिकारी (एसडीएम) गरिमा नरूला धरना स्थल पर पहुंचे और निवासियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. अधिकारियों के आश्वासन और एसडीएम नरूला द्वारा प्रभावित घरों का दौरा करने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: The Bengal Files के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, मामले में कानूनी कार्रवाई की कही बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular