Monday, November 3, 2025
HomePush NotificationMOA President: महाराष्ट्र ओलंपिक संघ के लगातार चौथी बार अध्यक्ष चुने गए...

MOA President: महाराष्ट्र ओलंपिक संघ के लगातार चौथी बार अध्यक्ष चुने गए अजित पवार, निर्विरोध हुआ निर्वाचन

Maharashtra Olympic Association: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा अध्यक्ष अजित पवार को लगातार चौथी बार महाराष्ट्र ओलंपिक संघ (MOA) का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। यह सहमति राकांपा और बीजेपी के बीच बनी, जिसके तहत एमओए के कुछ पद बीजेपी सांसद मुरलीधर मोहोल के समर्थकों को दिए जाएंगे।

MOA President Ajit Pawar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष अजित पवार रविवार को लगातार चौथी बार निर्विरोध रूप से महाराष्ट्र ओलंपिक संघ (एमओए) के अध्यक्ष चुने गए. यह घटनाक्रम महायुति के सहयोगी दलों- राकांपा और बीजेपी- के बीच बनी सहमति के कारण हुआ, जिसके तहत एमओए के भीतर कुछ प्रमुख पद भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल के पैनल की ओर से समर्थित सदस्यों को दिए जाएंगे.

राकांपा प्रमुख के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस समझौते से अजित पवार के निर्विरोध रूप से MOA का अध्यक्ष चुने जाने का रास्ता साफ हो गया तथा वह और दो साल के लिए इस पद बने रहेंगे. पवार और मोहोल, दोनों ने एमओए के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते अपना नामांकन दाखिल किया था.

22 सदस्यों का मिला समर्थन

बयान के अनुसार, पवार के पैनल को 31-सदस्यीय खेल महासंघ के 22 सदस्यों का समर्थन प्राप्त हुआ, जो राज्य के खेल प्रशासन में उनके दबदबे को दर्शाता है. वरिष्ठ खेल प्रशासक आदिल सुमारिवाला, प्रदीप गंधे और प्रशांत देशपांडे को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया.

मोहोल के पैनल को दिए जाएंगे कुछ पद

इसमें कहा गया है कि सत्तारूढ़ महायुति के भीतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए पवार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल व सुनील तटकरे के बीच चर्चा हुई. चर्चा में इस बात पर सहमति बनी कि एमओए के भीतर कुछ प्रमुख पद मोहोल के पैनल की ओर से समर्थित सदस्यों को दिए जाएंगे. अपने चौथे कार्यकाल में पवार जमीनी स्तर के खेलों को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे के विकास और एमओए के कामकाज में पारदर्शिता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular