Thursday, May 8, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor: 'तनाव बढ़ाया तो भारत करारा जवाब देने के लिए तैयार',...

Operation Sindoor: ‘तनाव बढ़ाया तो भारत करारा जवाब देने के लिए तैयार’, NSA अजित डोभाल ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

NSA Ajit Dobhal Warns Pakistan: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बुधवार को विभिन्न देशों के अपने समकक्षों से कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो वह ढृढ़ता से जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार है.

डोभाल ने अपने समकक्षों को दी एयर स्ट्राइक की जानकारी

डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और जापान में अपने समकक्षों को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे के खिलाफ भारत के मिसाइल हमलों के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि डोभाल ने रूस और फ्रांस से भी संपर्क किया.

डोभाल ने बातचीत में क्या कहा ?

एक अधिकारी ने बताया, ‘ NSA ने अपने समकक्षों को भारत की कार्रवाई और हमले के तरीके के बारे में जानकारी दी, जो कि सटीक, गैर-उकसावे वाला और संयमित था. उन्होंने (डोभाल ने) इस बात पर जोर दिया कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा फैसला करता है, तो वह दृढ़ता से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.” भारत द्वारा 9 स्थानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के तुरंत बाद यह बातचीत हुई.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी दी जानकारी

डोभाल ने अमेरिकी NSA व विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के जोनाथन पॉवेल, सऊदी अरब के मुसैद अल ऐबन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एचएच शेख तहनून और जापान के मसाताका ओकानो से बात की. अधिकारी ने बताया, ‘रूसी NSA सर्गेई शोइगु, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार के साथ भी संपर्क किया गया है.’

इसे भी पढ़ें: WBCHSE 12th Result 2025: पश्चिम बंगाल में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 91 फीसदी छात्र हुए पास, पूर्वी बर्धमान के रूपायन पाल ने किया टॉप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular