Raid 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपकमिंग मूवी रेड-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 7 साल के बाद एक बार फिर IRS ऑफिसर अमय पटनायक के तौर पर सिनेमाघरों में वापस लौट आए हैं. मूवी में विलेन के तौर पर रितेश देशमुख दादा मनोहर भाई की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी नजर आने वाले हैं.
रेड-2 का ट्रेलर रिलीज
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 34 सेकंड का है. जिसकी शुरुआत में अमय पटनायक यानि अजय देवगन की एंट्री के साथ होती है. जो अपनी टीम के साथ दादा मनोहर भाई के घर पर छापा मारने जाते हैं. लेकिन छापे में उनकी टीम के हाथ कुछ नहीं लगता. ट्रेलर में आपको दादा भाई का भौकाल और सौरभ शुक्ला की झलक भी देखने को मिल जाएगी. ट्रेलर में वाणी कपूर की भी छोटी सी झलक देखने को मिलती है.
तमन्ना भाटिया भी आएंगी नजर
फिल्म में तमन्ना भाटिया भी नजर आने वाली हैं. तमन्ना भाटिया अपने शानदार आइटम नंबर से सभी का दिल जीतेंगी. ट्रेलर में इसकी भी छोटी से झलक देखने को मिलती है. फिल्म में सुप्रिया पाठक, रजत कपूर भी नजर आने वाले हैं. भूषण कुमार, अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार और गौरव नंदा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
फिल्म सिनेमाघरों में कब होगी रिलीज
फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. टी सीरीज ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, एक तरफ सत्ता, दूसरी तरफ सच- ये रेड अब और बड़ी हो चुकी है. ये मूवी साल 2018 में आई मूवी रेड का सीक्वल है. जो इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी पर आधारित है.