Monday, March 31, 2025
HomeBusinessAirtel tariffs Hike : Jio के बाद एयरटेल ने भी महंगा किया...

Airtel tariffs Hike : Jio के बाद एयरटेल ने भी महंगा किया रीचार्ज,10-21 प्रतिशत तक महंगे हुए प्रीपेड-पोस्टपेड प्लान,इस तारीख से लागू होगा रिवाइज्ड टैरिफ

नई दिल्ली, भारती एयरटेल ने शुक्रवार को मोबाइल सेवाओं की दरों में 10-21 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की.इससे एक दिन पहले उसकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो ने दरों में वृद्धि की घोषणा की थी.एयरटेल ने एक बयान में कहा कि मोबाइल सेवाओं की दरों में संशोधन 3 जुलाई से प्रभावी होगा.

सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली दूरसंचार कंपनी ने मोबाइल सेवाओं की दरों में संशोधन की घोषणा करते हुए कहा,’हमने यह सुनिश्चित किया है कि बजट की चुनौती वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का बोझ न पड़े, इसके लिए शुरुआती स्तर के प्लान में बहुत मामूली कीमत वृद्धि (70 पैसे प्रति दिन से कम) की गई है.’भारती एयरटेल ने कहा कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यवसाय मॉडल बनाने के लिए मोबाइल औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए.दूरसंचार कंपनी ने कहा, ”हमारा मानना ​​है कि एआरपीयू का यह स्तर नेटवर्क प्रौद्योगिकी और स्पेक्ट्रम के लिए जरूरी निवेश को सक्षम करेगा और पूंजी पर सामान्य प्रतिफल देगा.’

एयरटेल ने असीमित ‘वॉयस प्लान’ की दरों में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.अब ये दरें 179 रुपये से 199 रुपये, 455 रुपये से 509 रुपये और 1,799 रुपये से 1,999 रुपये कर दी गई हैं.दैनिक ‘डेटा प्लान’ श्रेणी में, 479 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 579 रुपये (20.8 प्रतिशत वृद्धि) कर दिया गया है.दूरसंचार परिचालकों ने 10वीं स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद दरो में यह वृद्धि की है.

एयरटेल पोस्टपेड प्लान की नई कीमतें इस प्रकार हैं:

एयरटेल प्रीपेड प्लान्स की कीमतें इस प्रकार हैं :

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments