Airtel-Blinkit Partnership: भारती एयरटेल ने मंगलवार को अपने ग्राहकों तक 10 मिनट में सिम कार्ड पहुंचाने के लिए क्विवक कमर्शियल प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ साझेदारी की.
इन शहरों में उपलब्ध होगी सेवा
इस पेशकश के शुरुआती चरण में सिम पहुंचाने की सेवा दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद सहित 16 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी. समय के साथ इसमें अन्य शहरों और कस्बों को जोड़ा जाएगा.
कितने में मिलेगी सिम ?
बयान के मुताबिक, इस पहल के तहत ग्राहक 49 रुपये के शुल्क पर 10 मिनट में अपने घर पर सिम कार्ड पा सकेंगे. सिम कार्ड मिलने के बाद ग्राहक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आधार आधारित KYC प्रमाणीकरण के जरिये नंबर को सक्रिय कर सकते हैं.
एयरटेल ने पार्टनरशिप को लेकर कही ये बात
इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए भारती एयरटेल के विपणन निदेशक सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, ”एयरटेल में हमारा लक्ष्य ग्राहकों के जीवन को सरल बनाना है. आज हम 16 शहरों में ग्राहकों के घरों तक 10 मिनट में सिम कार्ड पहुंचाने के लिए ब्लिंकिट के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं और समय के साथ हम इस साझेदारी को अन्य शहरों में बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें: MK Stalin : केंद्र से टकराव के बीच सीएम स्टालिन का बड़ा फैसला, राज्य की स्वायत्तता पर उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का ऐलान