Mumbai Airport पर एक बड़ा हादसा टल गया. यहां कोच्चि से आ रहा एअर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया और रनवे से बाहर निकल गया. इस दौरान उसके तीनों टायर भी फट गए. गनीमत रही इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है. विमान की एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग हो गई और प्लेन में सवार यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. बता दें कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मुंबई में तेज बारिश हो रही थी.

कंपनी ने घटना को लेकर कही ये बात
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ’21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई के लिए रवाना हुई उड़ान संख्या AI2744 के एयरपोर्ट पर उतरते समय भारी बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप वह एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रनवे के बाहर निकल गया. विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य उससे उतर गए.’
विमान को जांच के लिए रोका गया
सूत्रों ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम स्थिति का आकलन कर रही है. प्रवक्ता ने कहा, ‘विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है. यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’