Tuesday, July 22, 2025
HomePush NotificationAir India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान...

Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, फटे तीनों टायर, सभी यात्री सुरक्षित

Air India Flight Incident: मुंबई एयरपोर्ट पर कोच्चि से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर निकल गई। घटना 21 जुलाई को भारी बारिश के दौरान हुई। विमान की गति धीमी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।

Mumbai Airport पर एक बड़ा हादसा टल गया. यहां कोच्चि से आ रहा एअर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया और रनवे से बाहर निकल गया. इस दौरान उसके तीनों टायर भी फट गए. गनीमत रही इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है. विमान की एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग हो गई और प्लेन में सवार यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. बता दें कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मुंबई में तेज बारिश हो रही थी.

कंपनी ने घटना को लेकर कही ये बात

विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ’21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई के लिए रवाना हुई उड़ान संख्या AI2744 के एयरपोर्ट पर उतरते समय भारी बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप वह एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रनवे के बाहर निकल गया. विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य उससे उतर गए.’

विमान को जांच के लिए रोका गया

सूत्रों ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम स्थिति का आकलन कर रही है. प्रवक्ता ने कहा, ‘विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है. यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’

ये भी पढ़ें: Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी, यातायात प्रभावित, लोकल ट्रेन चल रही देरी से, IMD की रात को High Tide की चेतावनी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular