Air India Singapore Flight: सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सवार 200 से अधिक यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा, जब एयर कंडीशनिंग प्रणाली में खराबी आ गई और लगभग 2 घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद उन सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया.
एयर कंडीशनिंग प्रणाली और बिजली आपूर्ति खराब
बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित उड़ान संख्या AI 2380 को बुधवार रात लगभग 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई. विमान में मौजूद पीटीआई के एक पत्रकार के अनुसार, विमान की एयर कंडीशनिंग प्रणाली और बिजली आपूर्ति खराब थी.
200 से ज्यादा यात्रियों को विमान से नीचे उतारा
उन्होंने बताया कि लगभग 2 घंटे विमान में बैठे रहने के बाद सभी यात्रियों को उतारकर टर्मिनल भवन ले जाया गया. चालक दल ने 200 से अधिक यात्रियों को विमान से उतारने के फैसले की कोई खास वजह नहीं बताई. अभी एयर इंडिया ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में यात्रियों को अखबारों और पत्रिकाओं से हवा करते हुए देखा गया.