Saturday, July 5, 2025
HomePush NotificationAir India Flight: एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की...

Air India Flight: एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, फुकेट में कराई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Flight: एयर इंडिया की दिल्ली जा रही फ्लाइट एआई 379 को बम की धमकी मिलने के बाद फुकेट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान सुरक्षित उतरा और यात्रियों की सुरक्षा जांच जारी है।

Air India Flight: दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का एक विमान शुक्रवार को सुरक्षा अलर्ट के बाद फुकेट लौट गया. विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया है और फुकेट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उसकी अनिवार्य सुरक्षा जांच की जा रही है.‘एयरबस ए320’ नियो विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका. उड़ान के कुछ ही देर बाद सुरक्षा अलर्ट मिला जिसके बाद पायलट ने विमान को फुकेट की ओर ही मोड़ लिया.’’

फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

उड़ानों की आवाजाही संबंधी जानकारी मुहैया कराने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24’ के अनुसार विमान संख्या ‘एआई 379’ ने फुकेट से 9.30 बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरी थी और इसे 12.40 बजे (स्थानीय समय) दिल्ली उतरना था. विमान 11.46 (स्थानीय समय) बजे फुकेट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस उतर गया.

एअर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ विमान से उतार दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां ​​यात्रियों और सामान दोनों की जांच कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें: Israel Iran War: ईरान ने किया जवाबी हमला, इजराइल पर 100 से ज़्यादा ड्रोन दागे, भारत ने दोनों पक्षों से की संयम बरतने की अपील

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular