Air India Express Flight Emergency Landing: सऊदी अरब के जेद्दा से 160 यात्रियों को लेकर केरल के कोझिकोड जा रहे विमान के टायर फटने के कारण गुरुवार को ‘एहतियात के तौर पर’ यहां कोचीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जेद्दा-कोझिकोड उड़ान को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़कर विमान के टायर में संभावित खराबी के कारण एहतियाती तौर पर उतार लिया गया. प्रवक्ता ने कहा कि जेद्दा एयरपोर्ट के रनवे पर किसी वस्तु के कारण टायर फटने की आशंका है.
टायर फटने के कारण विमान को कोच्चि में उतार लिया गया
प्रवक्ता ने कहा, ‘विमान कोच्चि में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया, और सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से कोझिकोड भेजा जा रहा है. उन्हें होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है और हम दोहराते हैं कि संचालन गतिविधियों में सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि केवल टायर फटे थे और लैंडिंग गियर में कोई समस्या नहीं थी. यह आपात लैंडिंग भी नहीं थी. यह कोच्चि में एहतियात के रूप में की गई लैंडिंग थी.’
CIAL की तरफ से बयान में कही गई ये बात
इससे पहले कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (CIAL) ने एक बयान में कहा कि जेद्दा से कोझिकोड के लिए रवाना हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान ‘IX 398’ को तकनीकी समस्या के कारण कोच्चि की ओर भेज दिया गया. विमान को सुबह 09:07 बजे पूर्ण आपात परिस्थितियों में सुरक्षित रूप से उतारा गया.
विमान के दाईं ओर के दोनों टायर फट थे
CIAL के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘सभी आपातकालीन सेवाओं को पहले से सक्रिय किया गया था और यात्रियों या चालक दल के सदस्यों में से किसी को भी चोट नहीं आई. विमान के उतरने के बाद जांच में पुष्टि हुई कि दाईं ओर के दोनों टायर फट चुके थे. इसके बाद, रनवे को साफ करके परिचालन के लिए खोल दिया गया.




