कन्नूर, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस को अपने मलाशय में लगभग 1 किलोग्राम सोना छिपाकर मस्कट से कन्नूर तक तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.बताया जा रहा है कि वह इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है.
प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था सोना
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI-कन्नूर) के अधिकारियों की टीम विशिष्ट सूचना के आधार पर वहां पहुंची थी. DRI ने एयरलाइन की केबिन क्रू की सदस्य कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून को उस समय रोका जब वह 28 मई यानि मंगलवार को मस्कट से उड़ान से कन्नूर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आई थी. उसकी तलाशी ली गई जिसमें उसके मलाशय में छुपाकर रखा गया 960 ग्राम तस्करी का सोना बरामद हुआ.सुरभि खातून को पूछताछ और आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
कई बार कर चुकी सोने की तस्करी
सुरभि मस्कट से कन्नूर में उतरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की केबिन क्रू मेंबर थी,जानकारी के अनुसार उसने पहले भी कई बार सोने की तस्करी की थी. सूत्रों ने बताया तस्करी गिरोह में केरल के लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.