Air India Plane Engine Failure: एयर इंडिया के दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान को उड़ान के कुछ समय बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान का दाहिना इंजन अचानक बंद हो गया. जिसके बाद विमान के पायलटों ने विमान को वापस दिल्ली लाने का फैसला किया. विमान ने सुरक्षित तरीके से लैंडिंग की और सभी यात्री सुरक्षित हैं. फ्लाइट संख्या AI 887 ने सुबह 6.10 बजे उड़ान भरी थी और करीब 6.52 पर फ्लाइट वापस लौट आई. विमान में करीब 335 यात्री सवार थे.
एयर इंडिया की तरफ से कही गई ये बात
विमान में 2 इंजन होने के कारण, एक इंजन बंद होने की स्थिति में भी विमान सुरक्षित लैंडिंग कर सकते हैं. एयर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI887 के पायलटों ने तकनीकी खराबी के कारण मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया. विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्री एवं चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से उतर गए.
AI887 from Delhi to Mumbai on 22 December, after take-off, returned to Delhi due to a technical issue, as per standard operating procedure. The aircraft landed safely at Delhi, and the passengers and crew disembarked: Air India Spokesperson
— ANI (@ANI) December 22, 2025
DGCA ने एयर इंडिया से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया की उड़ान AI-887 में उड़ान भरने के तुरंत बाद आई तकनीकी खराबी की घटना का संज्ञान लिया है. विमान सुरक्षित रूप से उतर गया. मंत्रालय ने एयर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और DGCA को गहन जांच करने का निर्देश दिया गया है. एयरलाइन को यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने और उन्हें अगली उड़ानों में समायोजित करने का निर्देश दिया गया है.
The Ministry of Civil Aviation has taken note of the Air India flight AI-887 incident involving a technical issue shortly after take-off. The aircraft landed safely. The Ministry has sought a detailed report from Air India, and DGCA has been directed to conduct a thorough…
— ANI (@ANI) December 22, 2025
ये भी पढ़ें: UP के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत




