Monday, December 22, 2025
HomeNational NewsAir India के प्लेन में सवार यात्रियों की अटकी सांसें, हवा में...

Air India के प्लेन में सवार यात्रियों की अटकी सांसें, हवा में बंद हुआ विमान का एक इंजन, दिल्ली में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग

Air India Plane Engine Failure: दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान के कुछ ही देर बाद वापस दिल्ली लाया गया. दरअसल, बोइंग 777 विमान का दाहिना इंजन हवा में बंद हो गया था. पायलटों ने मानक प्रक्रिया के तहत दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग कराई.

Air India Plane Engine Failure: एयर इंडिया के दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान को उड़ान के कुछ समय बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान का दाहिना इंजन अचानक बंद हो गया. जिसके बाद विमान के पायलटों ने विमान को वापस दिल्ली लाने का फैसला किया. विमान ने सुरक्षित तरीके से लैंडिंग की और सभी यात्री सुरक्षित हैं. फ्लाइट संख्या AI 887 ने सुबह 6.10 बजे उड़ान भरी थी और करीब 6.52 पर फ्लाइट वापस लौट आई. विमान में करीब 335 यात्री सवार थे.

एयर इंडिया की तरफ से कही गई ये बात

विमान में 2 इंजन होने के कारण, एक इंजन बंद होने की स्थिति में भी विमान सुरक्षित लैंडिंग कर सकते हैं. एयर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI887 के पायलटों ने तकनीकी खराबी के कारण मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया. विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्री एवं चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से उतर गए.

DGCA ने एयर इंडिया से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया की उड़ान AI-887 में उड़ान भरने के तुरंत बाद आई तकनीकी खराबी की घटना का संज्ञान लिया है. विमान सुरक्षित रूप से उतर गया. मंत्रालय ने एयर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और DGCA को गहन जांच करने का निर्देश दिया गया है. एयरलाइन को यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने और उन्हें अगली उड़ानों में समायोजित करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: UP के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular